Powered By Blogger

Tuesday, October 7, 2025

Your Dragger brought me to an end

Whatever you spoke behind my back, 

Has surely  been revealed, 

Whatever you thought will not be known,

Has certainly been revealed .


The dagger  of Brutus is the sharpest ,

For it severs your faith in your friends,

All other daggers just pierced the flesh,

Your dagger brought me to an end.


If you read these line and feel it's you,

Then I have passed the test, 

You were the one who did it,

You were the traitor at its best.


If I ask you the question, why?

Will you have an answer to share,

No you will never answer,

However hard I may try.


A poem by Reginold Ajay Jacob 


तुमने मेरी पीठ पीछे जो कहा,

वह जरूर खुलकर सामने आया,

तुमने जो सोचा था कि नहीं पता चलेगा,

वह भी जरूर खुलकर सामने आया।


ब्रूटस की तलवार सबसे तेज है,

क्योंकि वह तुम्हारे दोस्तों पर से तुम्हारा भरोसा तोड़ देती है,

बाकी तलवारें सिर्फ शरीर को चुभती हैं,

तुम्हारी तलवार ने मुझे खत्म कर दिया।


अगर तुम इन पंक्तियों को पढ़ो और महसूस करो कि यह तुम्हारे बारे में है,

तो मैं अपनी परीक्षा पास कर चुका हूँ,

तुम वही थे जिन्होंने यह किया था,

तुम सबसे अच्छे गद्दार थे।


मैं तुमसे पूछता हूँ, क्यों?

क्या तुम्हारे पास इसका जवाब होगा?

नहीं, तुम कभी जवाब नहीं दोगे,

चाहे मैं कितनी भी कोशिश करूँ।


तुम्हारी चुप्पी ही तुम्हारा जवाब है,

तुम्हारी खामोशी ही तुम्हारी साजिश को दर्शाती है,

मैं तुम्हें जानता हूँ, तुम्हारी सच्चाई को जानता हूँ,

तुम्हारी गद्दारी को कभी माफ नहीं किया जाएगा।

No comments:

Minted gold and diamonds a poem by R.A. Jacob

Minted  gold and diamonds, Plenty of treasures in the word, Giving succour to the faint heart, Whenever they are heard. Fear not Little floc...