With all those, daggers in my back,
It is better to die of deception,
Than to slay your trusted friend.
It is better to die a victor,
Than to breathe a breath of lies,
Death by deception is better,
Then killing your trustworthy friend.
The one who killed Gandhi,
First bowed down to kill the man,
Death by deception is cruel,
Yet my hands are not crimson red.
Your hands will reveal your guilt,
Your hands will reveal your shame,
My body shall fall down Life less,
And you shall live in your shame.
Live in shame, live in lies,
Live as if you are clean,
Creator of earth is not blind,
Everything is clearly seen.
मैं सीज़र की तरह मरना चाहूंगा,
पीठ में तमाम धोखे की तलवारें लेकर,
धोखे से मरना बेहतर है,
अपने विश्वासपात्र मित्र को मारने से बेहतर है।
जीतने वाले की तरह मरना बेहतर है,
झूठ की सांस लेने से बेहतर है,
धोखे से मरना बेहतर है,
अपने वफादार दोस्त को मारने से बेहतर है।
गांधी को मारने वाले ने
पहले झुककर सलाम किया,
धोखे से मरना क्रूर है,
लेकिन मेरे हाथ लाल नहीं हैं।
तुम्हारे हाथ तुम्हारे अपराध को उजागर करेंगे,
तुम्हारे हाथ तुम्हारे शर्म को उजागर करेंगे,
मेरा शरीर जीवनहीन गिर जाएगा,
और तुम अपने शर्म में जीना जारी रखोगे।
शर्म में जियो, झूठ में जियो,
साफ-सुथरे बनकर जियो,
पृथ्वी के रचयिता अंधे नहीं हैं,
हर चीज स्पष्ट रूप से दिखाई देती